कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विषयों के प्रश्नपत्र तैयार कर संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड करें : डॉ. अभिषेक त्रिपाठी।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विषयों के प्रश्न पत्र तैयार कर संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड करे, यह निर्देश जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली की कार्यक्रम सलाहकार समिति की वार्षिक बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने दिए।

कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक दिनांक 9 दिसंबर 2025 को मुख्य विकास अधिकारी चमोली डॉ अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय चमोली के सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट के अनुमोदन एवं क्रियान्वयन पर चर्चा- परिचर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई ।
बैठक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली के प्राचार्य आकाश सारस्वत के नेतृत्व में योजना की टीम द्वारा वर्ष 2026- 27 हेतु वार्षिक कार्ययोजना के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई ।
समिति की बैठक में अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी चमोली डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन और शैक्षिक नवाचारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु कई सुझाव दिए गए जिन्हें संस्थान की वर्ष 2026- 27 के कार्ययोजना में सम्मिलित किया जाएगा ।
इससे पूर्व बैठक में वर्ष 2025- 26 की कार्ययोजना में सम्मिलित गतिविधि एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई ।
बैठक में प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली श्रीकांत पुरोहित , जिला युवा कल्याण अधिकारी डी. एन. द्विवेदी, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से विवेक सोनी ,भगवती प्रसाद बैंजवाल, राकेश भट्ट एवं रविंद्र सिंह बर्त्वाल उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन एवं प्रस्तुतीकरण संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद मैखुरी द्वारा किया गया ।
