प्रधान संघ ऑनलाइन हाजिरी को लेकर प्रधान संगठन ने किया विरोध


जनपद के विकासखंड पोखरी में सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों की हाजिरी ऑनलाइन किये जाने का प्रधान संगठन ने विरोध किया है।
प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी पाटी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी गुडम के प्रधान सजनसिंह नैल के प्रधान संजय रमोला, नौली के प्रधान सतेंद्र सिंह, मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल जौरासी के प्रधान विनोद लाल सहित तमाम ग्राम प्रधानों ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत होने वाले हर कार्य की हाजरी आनलाईन किया गया है जो उचित नहीं है ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की दिक्कत होती है जिसके कारण
कार्य योजना को क्रियान्वित करना सम्भव नहीं होगा ,जब काम ही नहीं होंगे तो मनरेगा मजदूरों को वर्ष भर में
100 दिन का रोजगार कैसे मिलेगा लियाजा अभिलम्ब आनलाईन मनरेगा के कार्य करवाने की योजना सरकार वापस ले