कुम्भ कोविड जांच फर्जीवाड़े से उत्तराखंड कलंकित हुआ- हरीश रावत



कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कुम्भ महापर्व में हुए जांच फर्जीवाड़े से उत्तराखंड कलंकित हुआ है। ऐसा लग रहा है राज्य में बीजेपी की नहीं त्रिवेंद्र जी और तीरथ जी की सरकार चल रही है। दोनों एक-दूसरे पर दोषारोपण कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी उत्तराखंड लुकाछुप्पी खेलना बंद करे नहीं तो हरिद्वार से एक बड़ा तूफान उमड़ेगा।

वहीं हरीश रावत ने बागियों को लेकर बयान देते हुए कहा कि लोग लगातार मुझसे पूछते हैं कि क्या बागियों की वापसी होगी तो मैं कहना चाहता हूं कि अगर कोई वापस आना चाहता है और उसके अंदर 1% भी कांग्रेस के लिए ईमानदारी है तो वह आ सकता है।

