हल्द्वानी विधान सभा की खाली सीट पर सुमित हृदयेश लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस में मची हलचल
कुमाऊं में राज्य की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने वाले डॉक्टर इंदिरा हृदयेश की विधानसभा क्षेत्र और हॉट सीट मानी जाने वाली और कुमाऊ के प्रवेश द्वार की सीट हल्द्वानी को लेकर सभी दावेदारी करते हैं। वहीं कांग्रेस अब तक लगातार इस सीट पर हक जमाती आई है । डॉ. इन्दिरा हृदयेश की मृत्यु के बाद एक चर्चा जोरों से चल रही थी कि कांग्रेस से हल्द्वानी सीट से चुनाव कौन लड़ेगा और हल्द्वानी से कांग्रेस किसको टिकट देगी। आज इन सभी अटकलों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने दूर कर दिया। गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि हल्द्वानी की सीट पर डॉक्टर इन्दिरा हृदयेश नेता प्रतिपक्ष लगातार कांग्रेस को जीत दिलाती आयी है और डॉक्टर इंदिरा हृदयेश अपने पुत्र सुमित हृदयेश को राजनीति में पहले से उतार गयी। सुमित हृदयेश ने मेयर का चुनाव भी लड़ा था। इसमें कोई अटकल नहीं है कि हल्द्वानी सीट से कांग्रेस की तरफ से स्वर्गीय डॉ. इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश को ही टिकट दिया जाएगा और पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर सुमित हृदयेश को चुनाव लड़ाएगी और जो भी स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के सपने थे वह सुमित हृदयेश पूरा करेंगे !