पोखरी: खंड शिक्षा कार्यालय में बुनियादी शिक्षा और संख्या ज्ञान को लेकर 60 शिक्षकों का प्रशिक्षण शुभारंभ।
चमोली जिले के पोखरी खंड शिक्षा कार्यालय में बुनियादी शिक्षा और संख्या ज्ञान को लेकर प्राथमिक विद्यालय के 60 शिक्षकों के दूसरे बैज का छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। जिसका उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी डॉ भाष्करचन्द्र वेबनी ने किया
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ भाष्करचन्द्र वेबनी ने कहा कक्षा 1से 5तक के विद्यार्थीयों की बुनियादी शिक्षा और संख्या ज्ञान लेकर 60शिक्षकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है जिसमें विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान, संख्या ज्ञान, मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक ज्ञान के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसका शिक्षक अपने विद्यालय में विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के रूप करेंगे
प्रशिक्षण शिक्षक विनोद कुमार,विजय प्रसाद,नीधि मिश्रा,रामा रानी, ने दिया।