पोखरी: तहसील दिवस पर चार शिकायतें की गई दर्ज




Pokhri: Four complaints registered on Tehsil Day
चमोली जिले के पोखरी तहसील में नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें चार शिकायतें दर्ज की गई।
नैल निवासी देवेंद्र राणा ने नैल ऐलोपैथिक अस्पताल में सीएचओ की नियुक्ति,और गुडम नैल मोटर मार्ग पर डामरीकरण, क्षेत्र पंचायत सदस्य मसोली राधा रानी क्षेत्र पंचायत में अपने योजनाओं का भुगतान न होने की शिकायत की,मयाणी निवासी फतेह सिंह ने पोखरी मयाणी सीमा विवाद और देवस्थान निवासी गीता देवी से कर्णप्रयाग मोटर कटिंग से कृषि योग्य भूमि पर मलवा डालने की शिकायत की गई।
वहीं नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे ने सभी अधिकारियों को शिकायतों का निराकरण का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी देवेंद्र पंवार, सहायक अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार, वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी नवल किशोर नेगी, खाद्य निरीक्षक जयकृत विष्ट, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, अधीक्षक डॉ आशिफ अल्वी सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।


