पोखरी :हंस फाउंडेशन द्वारा नेत्र शिविर का किया गया आयोजन




चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक में हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली ने नेत्र शिविर लगाया गया जिसमें 71 नेत्र रोगियों की आँखों की जांच के बाद निशुल्क दवाईयां दी गई।
वहीं नेत्र विशेषज्ञ प्रशान्त जुगरान ने कहा नेत्र शिविर में 71 नेत्र रोगियों की नेत्रों की जांच की गई है और निशुल्क दवाईयां एवं चश्मा दिया गया।जिसमें 30 नेत्र रोगियों की आँखों में मोतियाबिंद पाया गया।जिनकी सर्जरी हंश फाउंडेश जनरल अस्पताल सतपुली की जाएगी।
इस अवसर पर कोर्डिनेटर दीपक गुसाईं,सूरज नेगी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

हंस फाउंडेसन जनरल अस्तपाल द्वारा गौचर में आयोजित निःशुल्क आई शिविर में 250 से अधिक लोगों ने अपनी ऑखों का चेकअप कराया जिसमे से 65 लोगों की आखों में मोतियाबिन्द की शिकायत पाई गई।