पोखरी: 11पेटी अबैध अंग्रजी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

थाना पोखरी पुलिस ने 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन किया सीज


पुलिस अधीक्षक चमोली, श्रीमती श्वेता चौबे, महोदया* के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग, विमल प्रसाद के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में- 27.12.2021 को रात्रि करीब 8:00 बजे उ0नि0 ध्वज्वीर पंवार, थानाध्यक्ष पोखरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सलना डाड़ों प्रतीक्षालय के पास चैकिंग के दौरान सेन सिंह रावत पुत्र प्रेम सिंह रावत , निवासी- ग्राम देवर खडोरा, व 2. रमेश सिंह रावत पुत्र बाग सिंह, निवासी- ग्राम कुंजाउ मैकोट थाना चमोली को अल्टो स्विफ्ट कार में 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया । दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पोखरी में धारा- 60/72 आबकारी अधिकारी के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।