पीएम मोदी ने मसूरी के क्यारकुली भट्टा के ग्राम प्रधान कौशल्या रावत से किया वर्चुअल संवाद



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत मसूरी के क्यारकुली भट्टा ग्राम के प्रधान कौशल्या रावत से वर्चुअल वार्ता की। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम प्रधान कौशल्या रावत से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि किस तरीके से जल जीवन मिशन के तहत गांव में बदलाव आया है। कौशल्या रावत ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम के प्रत्येक घर में नल और जल की व्यवस्था की गई है। गांव में पेयजल की आपूर्ति होने के बाद 35 लोगों द्वारा होम स्टे बनाए गए हैं जिसमें पर्यटक लगातार आ रहे हैं।

वही गांव को शत प्रतिशत वैक्सीन लगाया जा चुका है जिसको लेकर प्रधानमंत्री ने खुशी जताई और कहा कि मसूरी के क्यार कुली ग्राम ने देश के लिए मिसाल कायम की गई है जहां जल के आने से गांव में पर्यटन व्यवसाय बढ़ा है वहीं पलायन को रोकने में भी काफी मदद मिली है और यह गांव पूरे उत्तराखंड के लिए मिसाल के तौर पर काम करेगा। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव से संवाद करने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया।

