PM मोदी ने ऋषिकेश एम्स से देश को समर्पित किए 35 ऑक्सीजन प्लांट


ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि के दौरे पर रहे। प्रधानमंत्री ने ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इसके साथ ही ऋषिकेश एम्स से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 35 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड से विशेष लगाव के बारे में बताते हुए कहा कि उत्तराखंड ने उनकी जीवन की धारा बदली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड आकर और शक्ति मिलती है।
