पीएम मोदी, राष्ट्रपति ने देवभूमि को दी स्थापना दिवस की बधाई
आज उत्तराखंड अपना 22 वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके उत्तराखंड स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देवभूमि के अपने सभी भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश ने जो प्रगति की है, उससे मुझे विश्वास है कि यह पूरा दशक उत्तराखंड का ही होने वाला है।
वहीं इस खास मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, भापजा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेताओं ने बधाई दी है।