May 10, 2025

Mid day meal में भोजन की गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान:गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत

रूद्रप्रयाग:गढ़वाल सांसद
तीरथ सिंह रावत ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। उन्होंने विभागवार प्रगति समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनसे संबंधित योजनाओं को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समय व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करते हुए योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान गढ़वाल सांसद ने सड़क निर्माणदायी संस्था पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास आदि विभागों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सड़क निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि वर्तमान में भारी बारिश के कारण जो भी सड़क मार्ग अवरुद्ध एवं क्षतिग्रस्त हुए हैं उन मार्गों को तत्परता से क्षेत्रीय जनता की आवाजाही हेतु तुरंत सुचारू किया जाए एवं सड़क मार्गों का मरम्मत कार्य हेतु जो भी धनराशि व्यय होनी है उसका भी आंगणन प्रस्ताव तत्परता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत द्वितीय फेज के कार्यों की प्रगति समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम व जल संस्थान को निर्देश दिए हैं कि द्वितीय फेज में जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कोई भी पेयजल खुली न हो जिन स्थानों पर पाइप खुले में हैं उन्हें अंडर ग्राउंड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिए कि वन क्षेत्रांतर्गत जो भी पेयजल योजनाएं आ रही हैं उन पर वन भूमि स्थानांतरण की कार्यवाही त्वरित की जाए ताकि कोई भी योजना वन भूमि स्थानांतरण के कारण लंबित एवं कार्य में विलंब न हो।
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा के दौरान 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराते हुए कार्य करने वाले व्यक्तियों का समय से भुगतान करने के निर्देश दिए। सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा के दौरान उन्होंने विद्यालयों में बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील में भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए तथा सभी विद्यालयों में किचेन गार्डन में भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि एवं उद्यानीकरण के क्षेत्र में मोटे अनाज एवं लोकल प्रोडक्ट पर विशेष ध्यान देते हुए इसे बढ़ाने पर जोर दिया जाए।
बैठक में सांसद द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके माध्यम से जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं उन योजनाओं की जानकारी सभी विधायकों एवं सभी जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि सभी जनप्रतिनिधियों को यह मालूम रहे कि उनके क्षेत्र में किस विभाग द्वारा कौन सी योजना का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा बनाए जा रहे टैंकों के संबंध में सूची विधायकों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति पर गढ़वाल सांसद द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना की।
रेल परियोजना द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेल परियोजना के कार्य से जो भी ग्रामीण प्रभावित हुए हैं उनको तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी ने अवगत कराया है कि रेल परियोजना कार्य से ओण गांव भी प्रभावित हो रहा है तथा ग्रामीणों को इसका कोई भी मुआवजा उपलब्ध नहीं किया जा रहा है जिस पर सांसद द्वारा जिला प्रशासन एवं रेलवे द्वारा संयुक्त सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने गढ़वाल सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक के दौरान उनके द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित विभागीय अधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने पीपीटी के माध्यम से सांसद को जनपद में संचालित हो रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पूर्व में दिए गए निर्देशों की प्रगति से अवगत कराते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के तहत मानव सृजन दिवस, निर्धारित समूह गठन लक्ष्य, समाज कल्याण विभाग द्वारा वितरित होने वाली पेंशन, स्वजल के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा, स्वास्थ्य व बाल विकास आदि विभागीय योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष  अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग  भरत सिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान, सदस्य शशि नौटियाल, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे, प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र, अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई, जल निगम नवल कुमार, सेवायोजन, विद्युत, पीएमजीएसवाई, लोनिवि, एनएच आदि सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!