पौड़ी के इस अस्पताल में बारिश से विद्युत आपूर्ति ठप, मोबाइल की लाइट से हो रहा वैक्सीनेशन



कोविड महामारी के दौर में प्रदेश सरकार भले ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए तमाम दावे कर रही है। लेकिन यह दावे धरातल पर फेल ही नजर आ रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ की। जिसको साल की शुरुआत में पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड़ पर दे दिया गया था । जिसके बाद उम्मीदें लगाई गई कि प्राइवेट मोड़ पर देने के बाद यहां पर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी। लेकिन यहाँ पर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त होने के विपरीत और बदहाल हो रखी है। इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों पर वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर उपलब्ध ना होने के कारण बिजली बाधित होने से स्वास्थ्य कर्मचारियों को मोबाइल की लाइट पर ही वैक्सीनेशन से संबंधित कार्य को पूरा करना पड़ रहा है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किस तरह की सुविधाएं यहां पर पहुंचने वाले मरीजों को दी जा रही होंगी। पीपीपी प्रभारी अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में इनवर्टर की सुविधा उपलब्ध है मगर देर रात विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण इनवर्टर को भी चार्ज नहीं किया जा सका। जिस कारण इस तरह की दिक्कतें सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर लगाए जाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही यहां पर जनरेटर लग जाए

