पौड़ी:चेलुसैण सुराडी मोटर मार्ग को लेकर ग्रामीणों का सांकेतिक घरना प्रदर्शन,उग्र आन्दोलन की चेतावनी
राज्य गठन के 22 साल बाद भी राज्य के अनेक पर्वतीय जनपदों में मोटर मार्ग नहीं बन पाया है जिससे के कारण आज के आधुनिक युग में भी ग्रामीणों को भारी परेसानियों को सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से जूझता
यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लॉक अंतर्गत चेलुसैण सुराडी मोटरमार्ग है जिसके निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने शासन से चेताया कि उनके गॉव की सड़़क का निमार्ण कार्य जल्द शुरू किया जाय ताकि उन्हें आगे उग्र आंन्दोलन न करना पडे़ ।
गौरतलब है कि 2016 में शासन द्वारा राज्य योजना अंतर्गत सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली थी 2020 में लोक निर्माण विभाग लैंसडाउन द्वारा वन विभाग के साथ संयुक्त सर्वे भी किया गया
परंतु भूमि स्थानांतरण ना होने के कारण सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है। समय समय पर ग्रामीणों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व शासन से सड़क निर्माण हेतु मांग करी गई लेकिन आज तक सड़क नही बन पाई। उक्त सड़क निर्माण से सुराडी, च्वरा, सौड,भगोला,खेतडिया, पगारी, सिमल्या, कुंटी, छाम, सौड़खेत,हिलोगी, बिजोली,दुदपुड, कुमेपाख, डोबर के लगभग 2500 ग्रामीणों को लाभ मिलेगा
सड़क न बनने के कारण शिक्षा,रोजगार,स्वास्थ्य, पर्यटन, संबंधित अनेक समस्याओं का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है सुराडी गांव अटल आदर्श ग्राम होने के बावजूद भी मूलभूत समस्या से वंचित है मूलभूत समस्याओं के अभाव में गांव पलायन करने को मजबूर है।सांकेतिक धरने के दौरान ब्रिगेडियर मुकुल भंडारी,भारत भंडारी,गौरव सुयाल,प्रकाश सिंह,सुभाष भंडारी, दिनेश सिंह,पुष्पा देवी,कांति देवी,सुंदरी देवी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।