January 3, 2025

अटल अत्कृष्ठ राजकीय इंटर कालेज देवाल में शिक्षको की मांग को लेकर अभिभावको ने किया प्रर्दशन

 

Parents demonstrated at Atal Excellent Government Inter College, Dewal, demanding teachers

चमोली:अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवाल में शिक्षकों के रिक्त चल रहे पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर अभिभावकों ने पूर्व प्रस्तावित आंदोलन की चेतावनी के तहत देवाल बाजार में सांकेतिक रूप से प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा गया हैं। जिसमें अंग्रेजी अर्थशास्त्र और भूगोल के प्रवक्ताओं की तैनाती नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
रविवार को दीवाल बाजार में अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोविंद सोनी के नेतृत्व में पूर्व में प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज दीवाल में कई बरसों से रिक्त चल रहे अंग्रेजी अर्थशास्त्र भूगोल विषय के प्रवक्ताओं की नियुक्ति की मांग को लेकर देवाल बाजार में संकेती के प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया । जिले में बद्रीनाथ विधानसभा के उप चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने और मौसम विभाग के चमोली जिले में हाई एलर्ट और विकासखण्ड की अधिकांश मोटर सड़कें बंद होने के कारण बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रवक्ताओं की तैनाती एवं देवाल कालेज की अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए आगामी 18 जुलाई को अभिभावकों की बैठक आयोजित कर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोविंद सोनी, कोषाध्यक्ष हरेंद्र बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, प्रधान संघ देवाल के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कमल सिंह गड़िया, हेमू मिश्रा, तारा सिंह परिहार, प्रताप सिंह रावत, पूर्व क्षेपंस लक्ष्मण राम, सुदर्शन गड़िया, राकेश बिष्ट, खिल्पा देवी,गीता देवी, बसंती देवी आदि मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!