पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर में अमृत महोत्सव के तहत आयोजित की गई पेंटिंग प्रतियोगिता



रिपोर्टर- संदीप कुमार
चमोली जिले में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई स्कूलों से आए छात्रों ने प्रतिभाग किया। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में आए प्रतिभागी भी खासे उत्साहित नजर आए । उन्होंने कहा कि पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से उन्हें देश के अमर शहीदों के बारे में जानने को मिला और उन्हें अच्छा लग रहा है कि वह इस मौके के गवाह बन रहे हैं।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन सहित कई मनमोहक पेंटिंग बनाई गई। वहीं प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नगर पालिका गोपेश्वर की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा।

