हिमालय दिवस पर ग्राम पंचायत कुजाउ में गोष्ठी का किया गया आयोजन, ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
…..
गोपेश्वर कुजांऊ: हिमालय दिवस के अवसर पर चमोली जनपद के कुजांउ ग्राम पंचायत में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम वन क्षेत्राधिकारी बीएस नेगी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।गोष्ठी के दौरान उन्होंने कहा कि हमें हिमालय दिवस पर यह सपथ लेनी होगी की हमें प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें।कूडे कचरे को अनावश्यक ने फैलाकर उचित प्रबंधन करें।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ताजबर सिंह भण्डारी ने कहा कि वर्तमान समय में सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पंहुचा रहा है। साथ ही उचित कूडा प्रबंधन न होने से पर्यावरण को भारी नुकसान पंहुच रहा है। हिमालय दिवस के मौके पर हमें संकल्प लेना होगा कि हम अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड लगायें प्लास्टिक का प्रयोग न करें और और कूडे कचरे को जगह जगह न फैलायें।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई वनकर्मी ग्राम पंचायत प्रतिनिधि समेंत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।