दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून में ऑक्सीजन इकोसिस्टम मैनेजमेंट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन



दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून में स्थापित स्किल centre में मेडिकल कॉलेज और यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID ) के द्वारा संचालित RISE प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, मेडिकल अफसर और नर्सिंग स्टाफ के लिए २२ जून २०२२ को ऑक्सीजन इकोसिस्टम मैनेजमेंट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।


इस कार्यशाला में राज्य के समस्त मेडिकल कॉलेज के २३ प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में AIIMS ऋषिकेश की anaesthsia डिपार्टमेंट फैकल्टी द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस कार्यशाला में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स भविष्य में आयोजित की जाने वाली कार्यशालाओं में राज्य के जिला और उपजिला अस्पतालों के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष सायना ने समस्त प्रतिभागियों को इस कार्येशाला की महत्ता के बारे में समझाया। कार्यशाला में राज्य स्वास्थ्य विभाग से डॉ उमा शंकर कंडवाल (संयुक्त निदेशक, उत्तराखंड स्वास्थ्य निदेशालय) भी उपस्थित थे।

