डंम्पर व पिकअप की टक्कर में एक की मौत



One dead in collision between dumper and pickup
विकसनगर:सहसपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चांचक के पास डंपर तथा पिकअप की टक्कर हो गयी है ।सूचना पर थाना सहसपुर से प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर मय फोर्स के मौके पर रवाना हुए।



देहरादून की ओर से आने वाले डंपर डंपर संख्या HP 71- 6255 तथा तथा विकासनगर से देहरादून जा रही फलों (apple) की गाडी पिकअप संख्या UK 07CV 7819 की आपस में टक्कर हो गई है। प्रथम दृष्टया पाया गया कि पिकअप रॉन्ग साइड में जाकर दूसरी ओर से आ रहे डंपर से टकरा गई जिसका चालक पवन सिंह पुत्र कंचन सिंह निवासी मोरी उदेठा जनपद उत्तरकाशी एवम परिचालक अमर सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी बिंद्री सरास जनपद उत्तरकाशी पिकअप क्षतिग्रस्त होने के कारण पिकअप के अंदर फस गए जिनको स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से दून हॉस्पिटल भेजा गया है। पिकअप के परिचालक अमर सिंह की मृत्यु हो गई है तथा चालक पवन सिंह महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचाराधीन है । मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है
