हिमालय दिवस पर राजकीय महाविद्यालय पोखरी में छात्र छात्राओं को संस्कृत में हिमालय बचाओ अभियान की दिलाई गई शपथ।
हिमालय दिवस पर राजकीय महाविद्यालय पोखरी में छात्र छात्राओं को संस्कृत में हिमालय बचाओ अभियान की शपथ दिलाई गई।
चमोली जिले के राजकीय महाविद्यालय पोखरी में प्राचार्य प्रो पंकज पन्त की मौजूदगी में छात्र छात्राओं को संस्कृत में हिमालय बचाओ अभियान की शपथ दिलाई गई।
प्राचार्य प्रो पंकज पन्त ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा हिमालय क्षेत्र के मौसम चक्र में प्रदूषण के कारण धीरे धीरे बदलाव हो रहा है इन बदलावों से सिर्फ प्रकृति के नुकसान के साथ साथ मानव समाज भी प्रभावित हो रहा है जिसके कारण हिमालय खतरे में है। हिमालय को इस प्रदूषण से बचाना है तो आम जन मानस को इस मुहिम से जोडना जाना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो पंकज पन्त डॉ नंदकिशोर चमोला डॉ राजेश भट्ट, सहित तमाम प्राध्यापक सहित छात्र छात्राएं मौजूद थे।