अब बांड भरकर 50 हजार में कर सकेंगे एमबीबीएस


प्रदेश। धामी सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने एमबीबीएस के छात्रों की एक साल की फीस को चार लाख से घटाकर एक लाख 45 हजार रुपये कर दिया है। वही मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद उत्तराखंड में ही सेवाएं देने का बांड भरने वाले छात्रों के लिए 50 हजार रुपये फीस तय की गयी है।



वहीं प्रदेश में समस्त राजकीय कार्मिकों और पेशनरों को राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत चिकित्सा उपचार को प्रभावी बनाने के लिये अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के सम्बन्ध में विभिन्न मांगो को मंजूरी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
