अब पब्लिक आई एप और गोरा शक्ति एप के जरिए लगेगी अपराध पर लगाम


देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नैनीताल के दो दिवसीय दौरे से लौटने के बाद पुलिस मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस के आला अधिकारीयो के साथ बैठक कर पुलिस की समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पब्लिक आई एप और गोरा शक्ति एप का भी शुभारंभ किया।



वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएसी के जवानों के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी और जो अपराधी पकड़े जाते हैं उन पर दिए जाने वाले इनाम की राशि भी बढ़ा दी गई है ।
आपको बता दें कि पब्लिक आई एप और गोरा शक्ति एप के जरिए राह चलते कोई भी व्यक्ति शहर में हो रहे महिला अपराध या किसी भी अपराधिक सूचना को एप के जरिए पुलिस को दे सकता है। जिस पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
