मनरेगा का नया स्वरूप: अब ‘विकसित भारत जी राम जी रोजगार गारंटी’, 125 दिन मिलेगा रोजगार
कर्णप्रयाग (चमोली)।
केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रोजगार गारंटी को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मोदी सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर ‘विकसित भारत जी राम जी रोजगार गारंटी योजना’ कर दिया है। इस नई व्यवस्था के तहत अब ग्रामीणों को 100 दिन के बजाय 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही योजना के अंतर्गत मजदूरी बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है।
इस बदलाव के पीछे केन्द्र सरकार की मंशा ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के साधनों को मजबूत करना और विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करना है। नई योजना से ग्रामीण परिवारों की आय में वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं चमोली जनपद के कर्णप्रयाग विकासखंड की सभी न्याय पंचायतों में इस योजना को लागू करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पंचायत स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को योजना की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
पंचायत मंत्री उद्धव देवली ने बताया कि मनरेगा को एक नए अधिनियम के तहत पुनर्गठित किया गया है, जिसमें कई मूलभूत बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार की अवधि को बढ़ाकर 125 दिन किया गया है और इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कर्णप्रयाग विकासखंड में ग्राम पंचायत एवं न्याय पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
