शहीद मुरली सिंह बिष्ट का नाम इंडिया गेट स्थित नेशनल वार मैमारियल की दीवार पर अंकित होने पर नीती माणा धाटी ने दी श्रद्धांजलि



चमोली जनपद के नगर पालिका परसारी वार्ड निवासी शहीद मुरली सिंह बिष्ट के बीते 2014 में शहीद होने के बाद उनकी धर्मपत्नी पार्वती देवी को आसाम राइफल के डायरेक्टर जनरल ने सम्मानित किया है। शहीद मुरली सिंह बिष्ट का नाम इंडिया गेट स्थित नेशनल वार मैमारियल की दीवार शहीद बारंट अधिकारी मुरली सिंह बिष्ट अंकित हुआ है।
शहीद को मिले सम्मान के लिए नीती माणा घाटी ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।



