August 29, 2025

भारी बारिश में गिरे पेड़ से अवरुद्ध हुआ नंदप्रयाग सैकोट-कोठियालसैंण मार्ग, फायर सर्विस की तत्परता से यातायात हुआ सुचारु।

Nandprayag Saikot-Kothiyalsain road was blocked due to a tree that fell during heavy rains. Traffic was restored due to the promptness of the fire service.

चमोली: नंदप्रयाग सैकोट-कोठियालसैंण मार्ग पर भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे इस सड़क पर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया था। इस अवरोध ने यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी असुविधा का सामना करने पर मजबूर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। पेड़ को काटने की कठिन प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक अंजाम देते हुए फायर सर्विस कर्मियों ने कुछ ही घंटों में सड़क को पूरी तरह से साफ कर दिया। इस निरंतर प्रयास के बाद, मार्ग को पुनः सुचारु रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया। स्थानीय लोगों ने भी फायर सर्विस कर्मियों और पुलिस की तत्परता और सहयोग की सराहना की। क्षेत्र में रहने वाले निवासियों ने मदद करने वाले सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!