हरेला पर्व पर नागनाथ रेंज ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से 1900पौधों का किया रोपण।


चमोली जिले के विकासखंड पोखरी में हरेला पर्व पर नागनाथ रेंज और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्राम पंचायत भिगोना ,देवस्थान, नागनाथ ,गिरसा और जखमाला में 1900 पौधों का रोपण किया
प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने बताया ग्राम पंचायत भिकोना में नागनाथ रेंज वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी नवल किशोर नेगी और खंड विकास अधिकारी पन्नालाल की मौजूदगी में भिकोना में 1000 मिश्रित प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया
देवस्थान में अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर की मौजूदगी में नागनाथ रेंज ने ग्रामीणों के साथ 200 पौधों का रोपण किया गया वन विभाग ने गिरसा में 200 नागनाथ 100और जखमाला में 400 पौधों का रोपण किया गया
खंड विकास अधिकारी पन्नालाल और वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने ग्रामीणों से पौध रोपण के साथ इनकी सुरक्षा करनी अपील की
इस अवसर पर अनुभाग अधिकारी आनंद सिंह रावत,मोहन सिंह बर्त्वाल, सभासद रीना सती, धीरेंद्र राणा, वत्सला सती, खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य,Adoपंचायत सांडिल्य, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप नेगी, ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार, देवेन्द्र बुटोला सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।