वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह पर नागनाथ रैंज ने भदूड़ा में गोष्टी की आयोजित प्रभागीय वनाधिकारी रहें मौजूद









जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी में नागनाथ रैंज और सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केन्द्र गोपेश्वर के द्वारा ग्राम पंचायत भदूड़ा में ग्रामीणों के साथ आग से वनों कैसे बचाएं गोष्ठी का आयोजन किया गयी।


इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी इन्द्रसिंह नेगी ने कहा वन हमारी अमूल्य धरोहर है। इसकी सुरक्षा करना हम सबका कर्तव्य है ।उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति वनों में आग लगाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ जुर्माना और सजा का प्रावधान है वन सुरक्षित है ।तो इसका लाभ ग्रामीण व स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तरीके से मिलता है ग्रामीण के सहयोग से वन सुरक्षित रहें सकते हैं।
वही वनों को आगे से बचाने के लिए सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केन्द्र गोपेश्वर के द्वारा भदूड़ा से पद यात्रा कर खदेड़ पट्टी के गांवों में वनों को आग से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ,मदन मोहन सेमवाल, आनंद सिंह रावत, अमित मैठाणी, संपत रावत, सहित तमाम वन कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे।