भष्टाचारःचार माह भी नहीं झेल पाया सड़क का पुस्ता,नगर पंचायत पोखरी ने दी पीडब्लूडी कार्यालय घेराव की चेतावनी
Bhanu Prakash Negi
पोखरी/चमोलीःसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखरी व ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग का पुस्ता एक बार फिर से ढह गया है जिसके कारण मरीजों व ब्लाक कार्यालय में ऑफिसयल काम के लिए आने जाने वाले आम आदमी को भारी परेसानियां का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का आलम यह है पुस्ता ढहने के कई दिनों बाद भी इसकी सुध नही ले रहा है। जबकि इस मार्ग से पोखरी बाजार के कई मकानों को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। साथ ही इस मार्ग से आम आदमी जान हथेली पर रखकर गुजर रहा है। गैरतलब है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस पुस्ते का निमार्ण किया गया था लेकिन घटिया गुणवक्ता के कारण यह एक बरसात भी नहीं झेल पाया है। वही इस समस्या का संज्ञान लेते हुए पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को चेताया है कि विभाग द्वारा यदि जल्द इस बात का संज्ञान नहीं लिया गया तो विभाग का घेराव किया जायेगा।
