नगर पंचायत पोखरी ने मिनी स्टेडियम पोखरी में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
जनपद चमोली के नगर पंचायत पोखरी के बुधवार को मिनी स्टेडियम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम उप जिलाअधिकारी संतोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में किया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और कैप्टन रमेश बर्त्वाल ने शहीदों की स्मारक
पट्टिका का उद्घाटन किया गया
पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों की स्मृति में मेरी माटी मेरा देश से कार्यक्रम के तहत शहीदों के स्मारक पट्टिका का उद्घाटन किया गया यह नगर पंचायत पोखरी के लिए एक गर्व का क्षण है जिन्होंने हमें आजादी दिलाने में विशेष योगदान दिया है उनकी कुर्बानी को हमेशा याद किया जाएगा।
उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने कहा अंग्रेजों से हमें आजादी इन शहीदों के संघर्ष से मिली है। स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के संघर्ष के बारे में आज के युवाओं को जानकारी देना जरूरी है।जिससे आने वाली पीढ़ी आजादी के महत्व को समझ सके। इस दौरान 75 प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संतोष चौधरी ,वत्सला सती ,रीना सती, राधा रानी रावत, रंजना रावत ,रमेश चौधरी, कैप्टन रमेश बर्त्वाल हित तमाम जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी मौजूद थे