शिक्षक दिवस पर नगर पालिका अध्यक्ष गणेश शाह ने किया अपने गुरुओं का सम्मान





कर्णप्रयाग। शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर पालिका कर्णप्रयाग के अध्यक्ष गणेश शाह ने अपने गुरुओं का सम्मान कर परंपरा को जीवंत किया।
उन्होंने अपने गुरुजनों—गोविन्द सिंह तोपाल, ज्योति पंत, ललित खण्डूड़ी, मुरलीधर चंदोला, प्रकाश शाह और गोपाल लाल—को अपने निजी कार्यालय सुभाषनगर में सम्मानित किया।

इस मौके पर अध्यक्ष गणेश शाह ने कहा—
“गुरुओं के मार्गदर्शन से ही व्यक्ति का संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण होता है। वही समाज और राष्ट्र के उत्थान का आधार बनता है। जिन गुरुजनों ने मुझे शिक्षा दी और जीवन पथ पर चलने का मार्ग दिखाया, मैं उनका आजीवन आभारी रहूंगा।”
सम्मानित शिक्षकों ने भी अपने शिष्य पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि गणेश शाह जैसा विद्यार्थी पाकर वे स्वयं को भाग्यशाली मानते हैं। उन्होंने शुभकामना दी कि गणेश शाह आगे भी शीर्ष पदों पर रहकर समाज की सेवा करते रहें।

