January 3, 2025

जखनार मंदिर में आयोजित देवी भागवत कथा में उमडा भक्तों का सैलाब

 

 

जखनार मंदिर समिति कुजाऊ-मैकोट द्वारा आयोजित देवी भागवत कथा व महायज्ञ के चतुर्थ दिवस आचार्य वेद प्रकाश भट्ट (महादेव जी) ने भीष्म पितामह व महाभारत की कथा सुनाई। उन्होनें कहा कि सनातन धर्म में तैतीस करोड़ देवता नहीं 33 प्रकार के देवता है। बिना शक्ति के शिव भी शव के समान है।हमारा अस्थित्व तक तक है जब तक मॉ परम्बा की शक्ति हमारे साथ है।
कथा के दौरान लोकगायक प्रदीप बुटोला ने जय दुर्गे दुर्गा भवानी समेंत अनेक गढ़वाली सुन्दर भजन गाये जिस पर माता के भक्त जमकर झूमे।
लगभग 60 साल बाद आयोजित देवी भागवत कथा व महायज्ञ के दौरान देवर खडोरा से राजा बजीर व मॉ नन्दा की भेंट व डमुक गाव से बजीर देवता की भेंट व पश्वा पुजारी व भारी संख्या में भक्तजन पंहुचे। वही सभी भक्तों का कुजाऊ-मैकोट की महिला मंगलदल ने फूल-मालाओं व ढोल दमाऊ से स्वागत किया।
देवी भागवत कथा के चौथे दिन देवर खडोरा निवासी दिगम्बर सिंह रावत व पपेन्द्र सिंह रावत ने भक्तों के लिए भण्डारा का आयोजन किया गया। देवीभागवत कथा के दौरान कुजाऊ-मैकोट के सभी ग्रामीण के द्वारा हर प्रकार का सहयोग दिया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!