जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत चमोली में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन
जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी के न्याय पंचायत बमोथ में उपजिलाधिकारी अबरार अहमद की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। इस दौरान कुल 23 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 18 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम एवं प्रशासन गाँव की ओर पहल के तहत तहसील थराली के विकासखंड नारायणबगड़ के ब्लॉक सभागार में उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया। इस शिविर में कुल 122 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 78 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष 44 शिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही संबंधित विभागों के स्तर पर प्रगति पर है।
जिलाप्रशासन द्वारा इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में ही शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा आम जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम से जनता में सकारात्मक विश्वास बढ़ा है और लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है। जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लंबित शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
M
