सावधान:मौसम विभाग ने प्रदेश में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है , पहाड़ से लेकर मैदान तक आज सुबह से ही रुक रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है, मौसम विभाग की माने तो आने वाले 5 दिनों में उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल चंपावत बागेश्वर पिथौरागढ़ में भारी तेज बारिश होने की संभावना है साथ ही गढ़वाल के उत्तरकाशी देहरादून चमोली रुद्रप्रयाग में भी तेज बारिश हो सकती है वहीं मौसम विभाग ने सभी को अलर्ट पर रहने की दिशा निर्देश भी जारी किए हैं ,उनका कहना है कि इन 5 दिनों में प्रदेश के अधिकांश जगह पर तेज बारिश देखने को मिलेगी जिससे नदियों का जलस्तर भी बढ़ेगा साथ ही भूस्खलन जैसी स्थिति भी कई जगह पर देखने को मिलेगी ।