डॉ.बहुगुणा आई केयर में 100 से अधिक नेत्र रोगियों की हुई निःशुल्क जांच ।




देहरादूनःनेहरू कॉलोनी फुवारा चौक स्थित नव निर्मित डॉ.बहुगुणा आई केयर अस्पताल में लोकप्रिय व अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चिराग बहुगुणा के द्वारा निःशुल्क नेत्र रोग जॉच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें शहर के विभिन्न स्थानों से आये 100 से अधिक मरीजों ने अपनी ऑखों की जॉच कराई और निःशुल्क जॉच शिविर का लाभ उठाया।
इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चिराग बहुगुणा ने कहा कि जॉच शिविर के दौरान चश्मे के नम्बर के साथ साथ बीपी व शुगर की बीमारी वाले मरीजों के साथ-साथ कम्प्युटर पर काम करने वाले लोग जिनकी आंखों में भारीपन रहता है जांच शिविर में आये।इन मरीजों के आंखों के परदे की जांच मशीन द्वारा की जायेगी।
आपको बता दें कि, डॉ चिराग बहुगुणा पूर्व में गांधी नेत्र चिकित्सालय देहरादून के अलावा कई अन्य अस्पतालों में अपनी सेवा दे चुके हैं। डॉ.चिराग बहुगुणा के द्वारा आगामी 5 नवंम्बर को गढवाल भ्रातृ मंडल संस्था क्लेमेन्ट टाउन द्वारा आयोजित गढ़ कौथिक मेले में निःशुल्क लगाया जायेगा। इस बार गढ कौथिक मेले बेल रोड़ स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा।
अंजू

