November 4, 2025

15 फरवरी को मोहनखाल चोपता पैदल ट्रैक का फिर होगा शुभारंभ,क्षेत्र में बढ़ी तीर्थाटन व पर्यटन की संभावनायें

 

 

Mohankhal Chopta walking track will be inaugurated again on 15th February, possibilities of pilgrimage and tourism increased in the area.

 

चमोलीःजनपद रूद्रप्रयाग व चमोली की सीमा पर स्थित हिल स्टेशन सुरम्य स्थल मोहन खाल के दिन बहुराने लगे है।दरअसल मोहनखाल चोपता पैदल मार्ग को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने व स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 15 फरवरी को मोहनखाल से चोपता के लिए 30 बच्चों का दल रवाना होगा। जिससे आगामी समय में देश विदेश के सैलानी इस खूबसूरत टैक पर पैदल चलकर मिनी स्वीटजरलैण्ड चोपता व तृतीय केदार भगवान श्री तुगनाथ के दर्शन कर सकें।

पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने इस ट्रैक को शुरू करने पर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट,पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि इस टैक को शुरू करने के लिए उनके द्वारा पूर्व में अथक प्रयास किया गया है जिस पर अब मोहर लग चुकी है।
गौरतलब है कि मोहनखाल चोपता पैदल मार्ग शुरू करने की मांग बीते कई सालों से की जा रही थी जिसका उद्देश्य रूद्रप्रयाग व चमोली के आस पास के क्षेत्रों को पर्यटन से जोड़ना रहा है। इस शानदार पर्यटन ट्रैक के विकसित होने से जहां एक ओर स्थानीय लोगां को रोजगार मिलेगा वही देश विदेश के पर्यटकों में रोमांच पैदा होगा व अधिक से अधिक पर्यटक तुंगनाथ चोपता पंहुच पायेंगे।
भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज पोखरी चमोली

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!