कोरोना वारिर्यस आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को देवर में विधायक महेंद्र भट्ट ने किया सम्मानित



चमोली। बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने प्राथमिक विद्यालय देवर में आजादी के 75वीं वर्ष गांठ अमृत महोत्सव पर कोरोना महामारी मे बेहतर कार्य करने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया। कोरोना संकट में बेहतर समाज सेवा करने पर विधायक भट्ट ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को साड़ी और प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया है।

विधायक महेंद्र भट्ट ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायकों को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की सेवा की है और ग्रामीणों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इनकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है।
इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाल भंडारी दिगपाल नेगी रौता ग्राम प्रधान वीरेंद्र राणा, गजपाल बर्त्वाल, रमेश चौधरी, अवधेश रावत, आंगनवाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष सरोजिनी नेगी जिला अध्यक्ष अभिलाषा किमोठी सहित तमाम आंगनवाड़ी कार्यकत्रि एवं सहायिकाएं मौजूद थी।

