देहरादून- मसूरी सड़क मार्ग बंद, सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लम्बी कतारें।
देहरादून: देर रात से हो रही है भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के कई पहाड़ी जिलों में जहां भूस्खलन और सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं। वही देहरादून मसूरी मोटर मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास मलबा आने से सड़क जाम हो गई है साथ ही तेज बारिश के कारण मसूरी स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल केंपटी फॉल में भारी मलबा आने से शासन द्वारा इससे फिलहाल बंद करा दिया गया है।