एसजीआरआरयू क्रिकेट फाइनल में मेडिकल व नर्सिंग की टीमें चमकीं।
Medical and nursing teams shone in the SGRRU cricket final.
एसजीआरआरयू खेलोत्सव-2024 खेलोत्सव का छठवां दिन।
रस्साकशी, टेबल टेनिस, वालीबाॅल, बैडमिंटन एवम क्रिकेट प्रतियोगिताओं के नाम रहा छठवा दिन।
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव-2024 का छठवा दिन रस्सा खीच, टेबल टेनिस, वालीबाॅल,, बैडमिंटन एवम क्रिकेट प्रतियोगिताओं के नाम रहा। छठवां दिन बालक व बालिका वर्ग मे खेली गई अलग अलग स्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने शारीरिक दम-खम का परिचय देते हुए फाइनल मैच जीते।
शुक्रवार को रस्साकशी मे बालक वर्ग में गु्रप ए सैमीफाइनल में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड काॅमर्स स्टडीज ने स्कूल ऑफ हयूमेनटीज एण्ड सोशयल साइंसेज को हराया, वही गु्रप बी में स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज ने स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज को हराया। वहीं रस्साकशी में बालिका वर्ग में गु्रप ए सैमीफाइनल में स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज ने स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन एण्ड आई.टी. को हराया व गु्रप बी सैमीफाइनल में स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ साइंसेज ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड काॅमर्स स्टडीज को हराया।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के अलग-अलग खेल मैदानों पर छठवे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अजय कुमार पडिता के द्वारा किया गया। बैडमिंटन बालक वर्ग एकल में स्कूल ऑफ मेैनेजमंेट एण्ड काॅमर्स स्टडीज के अमन पाल ने स्कूल ऑफ योगिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी के दीपक को हराकर फाइनल मैच जीता वही युगल में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड काॅमर्स स्टडीज के रितिक वर्मा व समर्थ ध्यानी ने स्कूल ऑफ बेसिक एप्लाइड साइंसेज के हर्ष व राहुल की जोडी को हराकर फाइनल खिताब अपने नाम किया। वहीं बैडमिंटन बालिका वर्ग के एकल में स्कूल ऑफ बेसिक एप्लाइड साइंसेज की नेहा शाह ने स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज की अनुमेहा जोशी को हराकर फाइनल जीता वहीं युगल में स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज की कनक जोशी व अनिशा क्षेत्री की जोडी ने स्कूल ऑफ नर्सिग की निशा राणा व अंजली यादव को हराया।
क्रिकेट बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला स्कूल ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज व स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड काॅमर्स स्टडीज के बीच खेला गया। स्कूल ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरो मे 104 रन बनाये। आदित्य ने सर्वाधिक 32 रन व दक्षित ने 24 रन बनाये। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड काॅमर्स स्टडीज के सचिंन ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए । इसके उपरांत बल्लेबाजी करने उतरी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड काॅमर्स स्टडीज की टीम लक्ष्य का पीछा करने मे असफल रही व 80 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी। स्कूल ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के आदित्य ने 3 विकेट, राॅकी व रोहित ने 2-2 विकेट लिए। इसप्रकार स्कूल ऑंफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज की टीम ने 24 रनो से फाइनल मैच जीता। मैन आॅफ द मैच आदित्य केा घोषित किया गया। स्कूल ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के सागर रिठालिया को मैन ऑफ द सीरिज का गौरव प्राप्त हुआ।
वहीं क्रिकेट बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला स्कूल ऑफ बेसिक एप्लाइड साइंसेज व स्कूल ऑफ नर्सिग के बीच खेला गया। स्कूल ऑफ बेसिक एप्लाइड साइंसेज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवरो मे 3 विकेट पर 60 रन बना सकी। साक्षीं ने सर्वाधिक 20 रन व मुस्कान ने 16 रन बनाए। इसके जवाब मेे बल्लेबाजी करने उतरी स्कूल ऑफ नर्सिग की टीम ने 5 ओवरो में 2 विकेट पर 61 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की। खुशी ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। वूमैन ऑफ द मैच इशिका चैहान को चुना गया। मुस्कान लहरी को वूमैन ऑफ द सीरिज चुने जाने का गौरव प्राप्त हुआ।
फैकल्टी पुरूष का क्रिकेट का फाइनल विश्वविद्यालय के पटेल नगर व पथरी बाग कैम्पसो के बीच खेला गया। पटेल नगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकटो पर 165 रनो का विशाल स्कोर खडा किया। पटेल नगर की तरफ से डाॅ. मनीष देव शर्मा ने 51 रन व कुलदीप पंवार ने 66 रन बनाकर आतिशी अर्धसतक जडे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पथरी बाग की टीम 14 ओवरो में ही 110रन बनाकर आॅलआउट हो गयाी। पथरी बाग की टीम की तरफ से महेन्द्र विडालिया ने सर्वाधिक 20 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच कुलदीप पंवार को चुना गया वही मैन ऑफ सीरिज डाॅ. मनीष कुमार बने।
वालीबाॅल बालिका वर्ग के फाइनल में स्कूल ऑफ बेसिक एप्लाइड साइंसेज ने स्कूल ऑंफ नेजमेंट एण्ड काॅमर्स स्टडीज को 21-18,16-21,15-05 से हराकर फाइनल जीता। टेबल टैनिस बालक वर्ग के युगल में स्कूल ऑंफ मैनेजमेंट एण्ड काॅमर्स स्टडीज के अनमोल नैथानी विजय रहे वही युगल में स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन एण्ड आई.टी के हर्षित नौटियाल व अनुज मौर्य विजय रहे। टेबल टेनिस बालिका वर्ग के फाइनल में एकल में स्कूल ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज की प्रियांशी व युगल में स्कूल ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के ही अरूषी व नेत्रा विजय रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाॅ. पंकज मिश्रा, डाॅॅ. मनोज गहलोत, डाॅ. मालविका कांडपाल,डाॅ. प्रियका बनकोटी,डाॅ. पूजा जैन, डाॅ. अरूण कुमार, डाॅ. दिव्या जुयाल, डाॅ. दीपक सोम, डाॅ वैभव शर्मा, डाॅ. मनवीर नेगी, डाॅ. मनीष मिश्रा, डाॅ. योगेश जोशी, डाॅ. मीनू चैधरी व मिनी श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।