अबैध प्लाॅटिग पर चला MDDA का बुल्डोजर
MDDA’s bulldozer runs on illegal plotting
देहरादून के अम्वीवाला प्रेमनगर में एमडीडीए द्वारा अबैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण किया गया है।अधिशासी अभियंता के आदेशानुसार पत्र संख्या 2853/एल-0073/एस-11/2024 द्वारा शुक्लापुर अम्बीवाला देहरादून के पास महावीर नौटियाल की 8-10 बीघा प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण, सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, कनिष्ठ अभियंता मनवीर पंवार, कनिष्ठ अभियंता पीएमयू हितेंद्र शर्मा और पर्यवेक्षक सतीश पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित थे।