उत्तराखंड में कब तक जारी रहेगी आसमानी मुसीबत, देखिए इस खास खबर में..



उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मुसीबत की बारिश जारी है। मौसम विभाग की माने तो आज भी पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला यूं ही बना रहेगा। वहीं कई इलाकों में भारी से भारी बारिश की भी संभावना हैं। गढ़वाल क्षेत्र में देहरादून समेत हरिद्वार और उत्तरकाशी में कहीं कहीं बहुत भारी बारिश की भी मौसम विभाग ने आशंका जताई है। इसके साथ ही टिहरी और उत्तरकाशी में हो रही भीषण बारिश के चलते मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की है। कुमाऊं क्षेत्र की बात करें तो नैनीताल समेत पिथौरागढ़ के अलावा बागेश्वर और चम्पावत में अभी बारिश का सिलसिला बना रहेगा। पूरे प्रदेश में हो रही बारिश के बीच नदियों का जल स्तर भी बढ़ेगा साथ ही भूस्खलन जैसी दिक्कतें भी आएंगी।

मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने कहा है प्रदेश में हो रही बारिश के बीच खास तौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वाले और नदी किनारे रहने वाले लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है 23 जुलाई तक बारिश का सिलसिला शुरू रहेगा !

