October 23, 2024

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृ शक्ति को मिला स्वयं सिद्धा सम्मान-2023।

 

देहरादून, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट फ़ॉर सोसायटी(गति) व स्पेक्स देहरादून द्वारा स्थानीय दून मॉर्डन लाइब्रेरी परेड ग्राउंड, देहरादून में स्वयं सिद्धा सम्मान-2023 का आयोजन किया गया। वर्ष 2022 में इस स्वयं सिद्धा सम्मान का शुभारम्भ किया गया आयोजन कर रही है। यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली जमीनी स्तर से उठकर अपनी कर्मठता, लगनशीलता व औरों के लिए प्रेरणा बनी मातृ शक्ति को उनके संघर्ष हेतु प्रदान किये जाने का प्रयास है। जिन्होंने विषम परिस्थितियों में आगे बढ़ व स्वयं को सिद्ध कर समाज में सम्मान जनक स्थिति प्राप्त कर अपनी पहचान बनाई है। द्वितीय स्वयं सिद्धा सम्मान-2023 में भी कुछ ऐसी ही विलक्षित प्रतिभावन मातृ शक्ति का सम्मान किया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण द्वारा की गई। सम्मान समारोह-2023 की विस्तृत जानकारी श्रीमती मोना बाली समन्वयक स्वयं सिद्धा द्वारा दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि आज स्वयं सिद्धा सम्मान पिछले वर्ष 2022 से आरम्भ किया गया जिसका उद्देश्य समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृ शक्ति को उनकी लगन व कार्यशीलता को समाज के सम्मुख लेकर अन्यों के लिए प्रेरणा देना है। यह सम्मान अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाली दुर्गा स्वरूपी मातृ शक्ति को प्रदान किया जा रहा है। इस वर्ष का स्वयं सिद्धा सम्मान-2023 कला, लेखन, साहित्य, पत्रकारिता, लोक- संस्कृति संरक्षण, विज्ञान, समाज सेवा,अध्यापन,नीति नियंता आदि के कार्य में लगी उन विभूतियों को समर्पित है जिन्होंने विषमताओं की अनदेखी कर प्रतिकूल वातावरण में अपनी क्षमता को सिद्ध किया है। खुद के प्रयास से अपने लिए व समाज के लिए मार्ग प्रशस्त किया है।गति सोसायटी इन सभी देवी स्वरूप विभूतियों को नमन करती है व स्वयं सिद्धा सम्मान 2023 से सम्मानित करते हुए स्वयं को गौरवान्वित अनुभूत कर रही है। इस वर्ष के लिए स्वयं सिद्धा सम्मान-2023 पाने वाली महिलाओं में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की उप निदेशक सुजाता जी, पर्वतारोही माधुवी शर्मा, आर्टिस्ट डॉ0 सुरभि गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता व लिखिका ऋतु सोगानी, भोजन माता नीमा देवी, अलका जोशी (अल्पी) स्वयं सहायता समूह ,ग्राम संगठन व क्लस्टर अध्यक्षा, स्वतंत्र पत्रकार वर्षा सिंह, तारा शर्मा अधिवक्ता, डॉ0 नम्रता श्रीवास्तव प्रधानाचार्या सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज मसूरी, डॉ0 पारुल सिंघल एसोसिएट प्रोफेसर माया ग्रुप ऑफ कॉलेजिस को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुजाता जी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि महिलाओं के सम्मान में ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूटी फ़ॉर सोसायटी द्वारा स्वयं सिद्धा सम्मान दिया जाना वास्तव में एक अच्छी पहल है। ऐसे आयोजनों से समाज में महिलाओं के प्रति सोच तो बदलती ही है साथ ही साथ अन्य महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी प्राप्त होती है। उन्होंने चयन समिति द्वारा चयनित सभी स्वयं सिद्धाओं को साधुवाद देते हुए उनसे अपेक्षा की कि सम्मान प्राप्त होना एक बड़ी उपलब्धि है पर उस उपलब्धि से हमें समाज व अपने प्रति ज्यादा जिम्मेदारी का अहसान भी होना चाहिए । तभी सम्मान का व हम सब का मान बढेगा। साथ ही साथ सम्मान दिए जाने वाली संस्थाओं की गरिमा भी बरकरार रह पाएगी । गति सोसायटी के अध्यक्ष आलम सिंह रावत व स्पेक्स के अध्यक्ष डॉ0 बृज मोहन शर्मा द्वारा सभी सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं को बधाई दी गई व सभी उपस्थित सम्मानित जनों आभार व्यक्त किया गया। आज के सम्मान समारोह- 2023 में मुख्य अतिथि सुजाता जी उप निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, कार्यक्रम की समन्वय मोना बाली व गति सोसायटी के अध्यक्ष आलम सिंह रावत द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ पारुल सिंघल ने किया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!