अमृत महोत्सव के फिट इंडिया थीम के तहत मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन



रिपोर्ट- संदीप कुमार
चमोली। भारत के आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद के कई विकास खंडों में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के फिट इंडिया थीम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया l जिसमें 18 साल के युवाओं से लेकर 65 साल तक के बुजर्गों ने हिस्सा लिया l
आजादी के अमृत महोत्सव पर फिट इंडिया थीम के तहत नेहरू युवा केन्द्र चमोली द्वारा जनपद के घाट, कर्णप्रयाग नारायणबगड़ विकासखंडों में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया l आयोजित दौड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले युवाओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार और मैडल देकर सम्मानित किया|

आपको बता दें कि भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश मे 75 सप्ताह तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैंl प्रतियोगिता के दौरान कोविड नियमों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है ।

