प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत जोशीमठ विकासखण्ड के माणा गांव का चयन
Mana village of Joshimath development block was selected under Prime Minister’s Tribal Advanced Village Campaign
माणा गांव केन्द्र की योजना के लिए हुआ चयनित।
केन्द्र सरकार की ओर से शुरू की गयी प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत जिले के जोशीमठ विकासखण्ड के माणा गांव का चयन हुआ है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि योजना से जिले के जनजातीय बाहुल्य वाले इस गांव में जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार की दशा में महत्वपूर्ण काम होंगे। जनजातीय बाहुल्य गांवो के लिए शुरू की जाने वाली योजना प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान’ को गत बुधवार को केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई है। गत दिन ही योजना को लेकर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय की अपर सचिव आर जया ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों एवं जनजाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को योजना की जानकारी दी। योजना में जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए 25 कार्यक्रम शामिल किए गये हैं जिन्हें केन्द्र सरकार के 17 मंत्रालयों के माध्यम से कार्यान्वित कराया जायेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि मिशन के तहत बुनियादी ढांचे का विकास, आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने, सभी की शिक्षा तक अच्छी पंहुच तथा सम्मानजनक वृद्धावस्था के तय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आगामी पांच वर्षों के भीतर चिन्हित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।