March 16, 2025

इकबालपुर नांगल परियोजना किसानों के लिए करेगी संजीवनी का काम: त्रिवेन्द्र

Iqbalpur Nangal project will work as a lifeline for farmers: Trivendra

 

सांसद हरिद्वार और पूर्व सीएम उत्तराखंड  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में मुलाकात की। रावत ने इकबालपुर नांगल परियोजना के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार की सहमति को लेकर योगी जी से बात की और उन्हें प्रस्ताव सौंपा।

सांसद त्रिवेन्द्र ने कहा की इस परियोजना के धरातल पर उतरने से जहाँ उत्तराखंड की 15,280 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी वहीं उत्तर प्रदेश की 17,850 हेक्टेयर कृषि भूमि भी लाभान्वित होगी। इस परियोजना को खरीफ चैनल के नाम से प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के भगवानपुर, बहादराबाद और रुड़की क्षेत्र के हजारों किसानों को इस परियोजना से सिंचाई का लाभ प्राप्त होगा। साथ ही उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के बलियाखेड़ी और नांगल क्षेत्र के किसानों के लिए भी ये परियोजना बेहद उपयोगी साबित होगी।

रावत ने कहा कि इस योजना में हरिद्वार जनपद के 74 गांवों को सिंचाई सुविधा का सीधा लाभ पहुंचेगा, जबकि उत्तर प्रदेश के 85 गांव लाभ के दायरे में आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना के निर्माण से हरिद्वार जनपद की 2,48,358 आबादी को खेती किसानी में महत्वपूर्ण लाभ हासिल होगा, जबकि उत्तर प्रदेश की 2,25,900 की आबादी लाभ प्राप्त करेगी। अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि परियोजना में सिंचाई नहर की कुल लंबाई 72.8 कि. मी. प्रस्तावित की गई है, जिसमे से 35 किलोमीटर का हिस्सा उत्तराखंड का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना किसानों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!