April 18, 2024

मानव सच्चे मन से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का श्रवण करता है, उसका कल्याण हो जाता है:आचार्य भरत किशोर

जोगथ मल्ला उत्तरकाशी में श्री ब्रह्मनाथ देव मेला और श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन व्यास पीठ से कथावाचक आचार्य भरत किशोर जी ने श्रीमद् भागवत महापुराण के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि संसार का जो भी मानव सच्चे मन से इस कथा का श्रवण करता है, उसका कल्याण हो जाता है. उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा जीवन जीने की कला सिखाती है। आयोजक सदस्यों में ग्राम प्रधान संतोष जगूड़ी , नंदकिशोर जगूड़ी क्षेत्र पंचायत सदस्य, दिनेश जगूड़ी, जयप्रकाश जगूड़ी, हरिप्रसाद जगूड़ी ,वीरेंद्र जगूड़ी, प्रवेश जगूड़ी,दीपक जगूड़ी, नितेश जगूड़ी, कृष्ण कांत जगूड़ी, सुनील जगूड़ी ,मुकेश जगूड़ी, पवन जगूड़ी, लक्ष्मी प्रसाद जगूड़ी,भगवती प्रसाद जगूड़ी, विनोद जगूड़ी एवं अन्य सदस्यों ने बताया की कल कथा के तीसरे दिन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज शोभा बढ़ाने के लिए एवं श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने आएंगे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!