धियाणी गाँवों में भी माॅ चण्डिका दिवरा यात्रा का भव्य स्वागत-सत्कार



पोखरीः23 गांवों के भ्रमण व कार्तिकेय स्वामी पुत्र मिलन के बाद मॉं चण्डिका अब धियाणी गांवों का भ्रमण कर रही है।धियाणी गांव भ्रमण की शुरवात पोखटा गांव से हुई और अब रौता,सिमलासू आदि गांवों का भ्रमण कर मजयाणी गांव में रात्रि विश्राम के बाद चौण्डी गांव का भ्रमण करेगी।
मॉ चण्डिका दिवरा यात्रा समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि,धियाणी गांव प्रथम पडाव के अलावा अभी तक सभी गांवों में सब प्रकार की व्यवस्थायें बहुत अच्छी रही है।दिवरा यात्रा में सामिल दशज्यूला पट्टी व विचला नागपुर के गांवों के बाद धियाणी गांवों में भी मां चण्डिका की दिवरा यात्रा का स्वागत व सत्कार अच्छी तरह से हो रहा है। दिवरा यात्रा को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह व आस्था का सागर उमड़ रहा है।

