पंचायत चुनावों के पुर्नगठन व परिसीमन का ताजा अपडेट
Latest update on reorganization and delimitation of Panchayat elections
आगामी पंचायत चुनावों को लेकर पुर्नगठन एव परिसीमन का निर्धारित कार्यक्रम जारी होने के बाद सूबे के व्लॉक स्तर पर कार्य शुरू किया गया है। वही चमोली जनपद के पोखरी व्लाक में भी यह कार्य प्रगति पर है। खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुर्नगठन की समय सारणी के अनुसार कार्य प्रगति पर है। जिसमें राज्वस्व ग्रामों की सूची प्राप्त करना,पुर्नगठन प्रस्ताव प्राप्त करना,प्रस्तावों का प्रस्ताव सूची तैयार करना,प्रास्तावित पुर्नगठन प्रस्तावों का परीक्षण करना सूची तैयार करना आदि सामिल है। उन्होंने बताया कि 10 नवंम्बर को प्रादेसिक परिसीमन की सुचिता निदेशालय को उपलब्ध करने के निदेश जारी किये गये।