चमोली के इस गांव में कैसे भरभरा कर गिरा पहाड़, देखिए वीडियो



चमोली। उत्तराखण्ड में भूस्खलन की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भरभरा कर चट्टान गिरने का एक ओर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । वीडियो नारायणबगड़ विकासखण्ड के जाख गांव का बताया जा रहा है। जहां चल्यापाणी के पास सड़क किनारे से लगी चट्टान भरभरा कर गिर गयी। चट्टान टूटने का ये वीडियो वहां खड़े वाहन चालकों और स्थानीय लोगो ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। गनीमत रही कि कोई भी स्थानीय और वाहन उस समय वहां से नही गुजरा और किसी तरह की जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई।

