July 7, 2025

उत्तराखंड में भू-कानून आंदोलन तेज, यूकेडी डेमोक्रेटिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया भू कानून का ड्राफ्ट

हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी भू -कानून लागू करने की मांग जोर पकड़ने लगी है ,बीते दिनों जहां युवाओं ने देहरादून में भू कानून लाने की जोरदार अपील कर प्रदर्शन किया। वहीं उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को कैट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में भू कानून की ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंपी।

वहीं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने कहा कि हमने जिस तरह का कानून उत्तराखंड8वासी चाहते हैं वैसा ही ड्राफ्ट बनाकर मुख्यमंत्री को सौंपा है, जिससे उत्तराखंड में शीघ्र भू- कानून लाया जा सके।

https://www.facebook.com/133737807308254/posts/808764826472212/

आपको बता दें कि, बीते कई महीनों से सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड के लोग राज्य सरकार से भू कानून बनाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत है। वही अब यह मुद्दा गरमाने लगा है,अब लडाई सोशल मीडिया प्लेटफार्म से सड़कों पर उतर आई है।जिस प्रकार से भू कानून का मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है, उससे साफ जाहिर है कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के लिए यह मुद्दा नकारना काफी भारी पड़ सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी राज्य सरकार भू कानून ला पाती है या नहीं।

Bhanu Prakash Negi Hemant Pradesh news Dehradun

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!