नौली धोतीधार मोटर मार्ग को लेकर जनप्रतिनिधियों का आठवें दिन भी क्रमिक धरना जारी
चमोलीः विकासखंड पोखरी के नौली धोतीधार मोटर को लेकर पोखरी विनायक धार में जनप्रतिनिधियों का आठवें दिन भी क्रमिक धरना शनिवार को भी जारी रहा।
प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने कहा आठ दिनों से 40 से अधिक ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों क्रमिक धरना पर बैठे हैं।लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है सड़क को लेकर जल्द शासनादेश जारी नही होता है तो 40 से अधिक ग्राम पंचायतों में वोट बहिष्कार के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस ग्राम प्रधान संजय रमोला, गोपाल रमोला, देवेन्द्र नेगी, बलवीर सिंह परमार, नवीन राणा, प्रेम सिंह चन्द्रमोहन, विक्रमसिंह नेगी, देवेन्द्र लाल, प्रवेंद्र सिंह सहित तमाम मौजूद थे।
